श्रीनगर गढ़वाल। होली के दिन श्रीनगर चौरास से दो युवकों के अलकनंदा नदी में डूबने की खबर है। जिसमें से एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग के जरिए एक युवक का शव बरामद कर लिया। दोनों ही युवक नदी में नहाने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि हादसा नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण हुआ है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर थाने मे एसडीआरएफ टीम को चौरास पुल (श्रीकोट) में दो युवकों के अलकनंदा में बहने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम मुख्य आरक्षी सुंदर बोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम ने मौके पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी देर सर्चिंग के बाद एक युवक अंकित चौधरी (19) निवासी राजस्थान का शव बरामद हुआ। जबकि दूसरे युवक हरिओम निवासी भरतपुर राजस्थान का खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चला। टीम नदी में सर्चिंग में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक श्रीकोट के समीप चौरास पुल के नीचे अलकनंदा नदी में नहाने के लिए गए थे। मगर अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते दोनों एकाएक नदी के बहाव के साथ बह गए। टीम ने बरामद शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बताया गया कि युवकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।