
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की सियातस में आज बड़ा उलटफेर हुआ। सुबह सवेरे एक तरफ कांग्रेस ने अपने 40 साल पुराने साथी किशोर उपाध्याय को अलविदा कहा, तो भाजपा ने इस कदावर नेता को अपने साथ मिलाने में जरा भी देर नहीं की। यानि किशोर के इस हाथ निष्कासन का पत्र आया, तो उस हाथ बीजेपी ने उन्हें ज्वाइनिंग का लेटर थमा दिया। जिसके कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
देहरादून भाजपा मुख्यालय में आखिरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता यहां मौजूद थे।
इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं करता। 45 साल से कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहा। आज आरएसएस से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली। कहा कि उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा। मुझे विश्वास है कि जल जंगल की मुहिम से जुड़ी मेरी भावनाओं को इन साथियों और प्रधानमंत्री मोदी से संरक्षण मिलेगा।
किशोर ने कहा कि मैंने हमसे सरोकारों की राजनीति की है। मेरा और टिहरी गढ़वाल का सरोकार है, आज जो भी हूं टिहरी की वजह से हूं। कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था गंगा ने उन्हें बुलाया है, गंगोत्री से काशी तक काम हुआ है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है। मैने कभी किसी विचारधारा का विरोध नही किया।