ऋषिकेश

छिद्दरवाला में एकता ग्राम संगठन का कक्ष लोकार्पित

- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ₹05 की लागत से बने कक्ष का काटा रिबन

रायवाला/ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामसभा छिद्दरवाला में ₹05 लाख से बने एकता ग्राम संगठन कक्ष का रिबन काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए ₹15 लाख देने की घोषणा की।

अग्रवाल ने कहा कि हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण उनकी विधायकी के साढ़े 17 वर्षों में किया गया है। सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याओं से अब छिद्दरवाला के निवासियों को गुजरना नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि छिद्दरवाला अब ग्रामीण नहीं शहरी क्षेत्रों की तरह हो गया है।

उन्होंने ग्रामवासियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका परिवार हैं और परिवार की समस्याओं का निदान करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किये जाएंगे, वह ग्रामवासियों के लिये हितकर होंगे। साथ ही विकास कार्यों के लिये किसी भी प्रकार से धन की कमी आड़े नहीं आएगी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, सदस्य महिला आयोग विमला नैथानी, ग्राम प्रधान छिद्दरवाला कमलदीप कौर, मंडल अध्यक्ष समा पवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बर्फ सिंह पोखरियाल, अनीता राणा, शैलेंद्र रांगड़, अमर खत्री, सरदार बलविंदर सिंह, विजयलक्ष्मी, पुष्प मल्ल, प्रमिला बिष्ट, मीना बिष्ट, रोशनी राणा, अमरजीत कौर, सुचित्रा लखेड़ा, अर्चना बडोनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button