कांग्रेसजनों ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को अर्पित की श्रद्धांजलि
ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने सड़क हादसे में दिवंगत यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार के अवसान पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए पंवार के संघर्ष और योगदान को भी याद किया।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्र पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यूकेडी नेता स्व. त्रिवेंद्र सिंह पंवार और सड़क हादसे में मृत दो अन्य लोगों के शोक जताते हुए मौन रखा। पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि पंवार का अवसान से उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड शोकसंतप्त है। राज्य के लिए उनके संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और जयेंद्र रमोला ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार के उत्तराखंड के लिए जीवन पर्यन्त किए गए संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा। मौके पर मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्र, अंशुल त्यागी, मनोज गुसाईं, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, भगवान पंवार, जगत नेगी, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, राजेश शाह, प्रवीन गर्ग, उमा ओबरॉय, मुकेश जाटव, राकेश कंडियाल, जतिन जाटव, मनीष जाटव, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, हिमांशु, मानव रावत, राहुल, अभिषेक, आदित्य झा, आदि मौजूद थे।