उत्तराखंड

उत्तराखंड में फिल्म सिटी खुलने से युवाओं के मिलेंगे अवसरः सीएम

मुख्यमंत्री धामी से मिले केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में फिल्म सिटी की स्थापना की जरूरत बताई। कहा कि राज्य में फिल्म सिटी खुलने से युवाओं को इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।



सीएम धामी ने यह बात आज सचिवालय में केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी (Central Film Censor Board Chairman Prasoon Joshi) से मुलाकात के दौरान कही। इस दौरान प्रदेश में फिल्म निर्माण, गीत संगीत, नाट्य संस्कृति और साहित्यिक विधाओं को प्रोत्साहित करने पर चर्चा हुई। धामी ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ संस्कृति, साहित्य और कला की भूमि बताते हुए राज्य में इन विधाओं को विस्तार दिए जाने पर जोर दिया।


उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म सिटी खोलने के विचार को भी आगे बढ़ाने की जरूरत है। राज्य में साहित्य व ललित कला केंद्रों की सम्भावनाओं पर भी ध्यान देने जरूरत है, ताकि राज्य के युवाओं को फिल्मों के साथ ही साहित्य एवं लोक संस्कृति एवं लोक कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ने का अवसर मिल सके।


मुख्यमंत्री धामी ने निर्माणाधीन कल्चरल सेंटर एवं म्यूजियम को शीघ्र अंतिम रूप देने के साथ ही इसके प्रभावी उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। वहीं, प्रसून जोशी ने सीएम को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।


इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, उप निदेशक नितिन उपाध्याय समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button