
ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि फोर्स में भर्ती के इच्छुक युवाओं को 26 दिसंबर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सेना और पुलिस की भर्ती के दिन तक जारी रहेगा। इसके लिए सैकड़ों युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
भारतीय सेना और उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के लिए राजपाल खरोला की पहल पर 19 और 23 दिसंबर को प्रशिक्षण के लिए रायवाला स्थित मार्टिज होटल व रॉयल गार्डन, पशुलोक विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन शिविर लगाए गए थे। अब 26 दिसंबर से आवेदक युवाओं को सेना के रिटायर्ड सैनिकों द्वारा फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
खरोला ने कहा कि आमतौर पर कमजोर आर्थिकी वाले युवाओं महंगे संस्थानों में ट्रेनिंग के लिए दाखिला नहीं ले पाते हैं। जिससे उनका सेना और फोर्स की भर्तियों में शामिल होने का सपना लगभग खत्म हो जाता है। इसी का संज्ञान लेकर उन्होंने ऐसे युवाओं के लिए यह मुहिम शुरू की है। जिसका आने वाले वक्त में राज्यस्तर पर विस्तार किया जाएगा।