उत्तराखंड

लोकल प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और दून को ‘एक्सपोर्ट हब’ बनाने पर जोर

डीएम की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक, अधिकारियों संग चर्चा

Dehradun News: देहरादून। जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग के साथ ही देहरादून को फार्मा और फर्नीचर उत्पादों का एक्सपोर्ट हब बनाने पर जोर दिया। कहा कि इसके लिए जनपद में सुविधाएं और साधन उपलब्ध हैं, जिनमें और अधिक सुधार की जरूरत है।

शनिवार को शिविर कार्यालय में डीएम डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र की ओर से जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें फार्मा प्रोडक्ट्स, फर्नीचर आदि के निर्यात में देहरादून को एक्सपोर्ट हब बनाए जाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

इस दौरान डीएम ने कहा कि देहरादून को निर्यात हब बनाए जाने के लिए बेहतर परिवहन नेटर्वक बनाकर बिजनेस कॉरिडोर से जोड़े जाए। कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए उन्हें उत्तराखंड के ही स्थानीय नामों के साथ बाजारों में उतारा जाना चाहिए। उन्होंने स्थानीय उत्पादों के निर्यात की सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए संबंधित संस्थाओं को जोड़ने का कार्य करने की जरूरत बताई। साथ ही बाधाओं का आपसी समन्वय के साथ निस्तारण करने को कहा।

आर राजेश कुमार ने संबंधितों को राज्य के ब्रैंड नेम ‘हिंलास’ के नाम से बाजारों में उतारने, प्रक्रिया सरल बनाने को भी कहा। कहा कि युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण में धरातलीय अनुभव को विकसित किया जाना चाहिए।

बैठक में डिप्टी डीजीएफटी भारत सरकार तसलीम अहमद ने प्रजेन्टेशन से स्थानीय उत्पादों के निर्यात संभावनओं की जानकारी साझा की। साथ ही कृषि उत्पादों को आसानी से लोगां तक पहुंचाने के लिए जिले में शोरूम बनाने की सलाह दी।

मौके पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार डोभाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, आरएम सिड़कुल शिवागीं ंसिंह, एजीएम एवं आरएम सिड़कुल से राखी, लीड बैंक से मीनाक्षी सिंह, शिक्षा विभाग से रविन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button