देहरादून। (भगवान सिंह रावत की रिपोर्ट)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। कहा कि जनता ने पूर्व सरकार के किए गए विकास कार्यों और पीएम मोदी की उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव को देखते हुए बीजेपी को वोट दिया है!
देहरादून स्थित अपने आवास पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में एक तिहाई बहुमत से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है। कहा कि उत्तराखंड की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर और सूबे में जारी विकास योजनाओं को ध्यान में रखकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। 10 मार्च को निश्चित ही भाजपा के पक्ष में परिणाम सामने आएगा।
महामारी से प्रभावित पर्यटन व्यवसायियों की परेशानियों के सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पहले भी वाहन चालकों को 2000 रुपये की प्राथमिक सहायता राशि 3 माह तक देने का निर्णय लिया था। अन्य पर्यटन क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों को भी विभिन्न योजनाओं से राहत प्रदान की थी। कहा कि भाजपा दोबारा सरकार बनने पर और राहत पर विचार किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी ऋषिकेश के टचिंग ग्राउंड में लगे कूड़े के ढेर और अन्य शहरों का यहां कूड़ा डंप किए जाने के मामले को वह अवश्य दिखाएंगे। प्रदेश में पीएम के स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस क्षेत्र को साफ सुथरा किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यचंद्र सिंह चौहान, सुंदर रूढोला, रेखा भंडारी, आशुतोष नौटियाल आदि मौजूद थे।