एजुकेशन

मेधावी हेमा, ऐनी और अनूप को मिला ‘चंद्रप्रकाश मैठाणी स्मृति’ सम्मान

गैंडखाल राजकीय इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

द्वारीखाल (पौड़ी गढ़वाल)। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा अव्वल आए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल के मेधावी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर 10वें ‘चंद्रप्रकाश मैठाणी स्मृति मेधावी छात्र सम्मान’ से नवाजा गया। पुरस्कृत छात्रों में हेमा, ऐनी और अनूप सिंह रावत शामिल थे।

गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य पार्थसारथी काला, अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह चौहान, दिल्ली से आये स्मृति पुरस्कार के संस्थापक पवन कुमार मैठाणी, सागर मैठाणी, अश्वनी मैठाणी समेत उद्यमी बृजमोहन उप्रेती, राजेन्द्र प्रसाद मैठाणी और कमलेश मैठाणी ने मेधावी छात्रों को 1100 रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वर्ष 2022-2023 की बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक लाने वाली तल्ला ढांगू के माला गांव की छात्रा हेमा, कला वर्ग में नांद तल्ला गांव की ऐनी और ढासी गांव के छात्र अनूप सिंह रावत को यह सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पार्थसारथी काला ने कहा कि पुरस्कार हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने स्मृति पुरस्कार स्थापना के लिए मैठाणी परिवार का आभार जताया। अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र चौहान ने इस सम्मान के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को श्रेय दिया।

पवन कुमार मैठाणी ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई स्व. चंद्रप्रकाश मैठाणी की स्मृति में सन् 2014 में इस सम्मान की शुरूआत की थी। विद्यालय के सहयोग से इसे आज 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। बताया कि ग्रामसभा झैड़ पट्टी तल्ला ढांगू निवासी चंद्र प्रकाश मैठाणी ने 60 के दशक में इसी विद्यालय से मिडिल पास कर श्रीराम कॉलेज दिल्ली में ऑफ कॉमर्स से शिक्षा प्राप्त कर दिल्ली सरकार में उच्च अधिकारी बने थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋतु शर्मा ने किया। मौके पर भारत सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत, आशीष, डॉ. अनिल कुमार डबराल, ईश्वरी दत्त भट्ट, डॉ. लारना सिंह, अनिता डोभाल, बी.एन.भट्ट, प्रीति, सुनेना तमोली, अर्चना तोमर, दीपक राय, गोविंद सिंह बिष्ट, कालीचरण आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button