
Fashion Show : देहरादून। उमा शॉपिंग फेस्ट का दो दिवसीय फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीवेशन शुरू हुआ। फेस्ट में एक ही छत के नीचे शॉपिंग, इंटरटेनमेंट, फैशन व फूड एंड फन का आनंद उठाने का मौका मिल रहा है। इस दौरान फैशन शो में महिलाओं ने अपने सौंदर्य के जलवे बिखेरे। साथ ही महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
हरिद्वार रोड स्थित अतिथि कम्युनिटी सेंटर में आयोजित फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीवेशन का शुभारंभ राजपुर रोड विधायक खजान दास ने किया। उन्होंने एग्जीवेशन में विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।
एग्जीवेशन में कपडे, ज्वैलरी, जैविक उत्पाद, क्राकरी, आर्ट एंड क्राफ्ट सहित लगभग 50 स्टाल लगाए गए है। स्टालों में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे है। प्रदर्शनी में लगी स्टालों में कई वस्तुओं में छूट भी दी जा रही हैं।
इवेंट में शाम को महिलाओं के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि साधना जयराज, अलका पांडे ने शिरकत की। फैशन शो में 45 से कम, 45 व 65 से अधिक आयु वर्ग के दर्जनों महिलाओं ने प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया।
शो में नवचेतना वुमेन्स क्लब की अध्यक्ष कृतिका बंसल, सहेली क्लब की अध्यक्षा सीमा जैन, दून संस्कृति की अध्यक्षा कल्पना अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर बीना अग्रवाल, अर्चना सिंधल आदि महिलाओं ने गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
आयोजक वर्षा मांगलिक ने बताया कि फेस्ट महिलाओं की ओर से महिलाओं के लिए रखा गया है, ताकि महिलाओं को एक प्लेटफार्म मिल सके। बताया कि आज रविवार की शाम को बच्चों का फैशन शो होगा। इस अवसर पर शोभित मांगलिक, संजय कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।