अपराध

Crime: लिफ्ट देकर चुराते थे सवारियों का सामान, 3 गिरफ्तार

Crime News: रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। वाहनों में लिफ्ट देकर सवारियों का सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार बताया गया है। उनके पास से दो महिलाओं के बैग से चुराया गया कीमती सामान बरामद किया गया है।

रायवाला थानाध्यक्ष भूवन चन्द्र पुजारी ने बताया कि नेहरु कॉलोनी थाने में एक महिला द्वारा सामान चोरी की तहरीर दी गई थी। घटनास्थल रायवाला क्षेत्र में होने के चलते मामला यहां स्थानांतरित किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने नेपालीफार्म में लेग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को ट्रेस किया गया, जो कि बिजनौर का मिला।

बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मोतीचूर फ्लाईओवर के पास मौजूद वाहन को घेर कर उसमें सवार तीन लोगों से पूछताछ की। तलाशी में उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों ने 20 मार्च को नेपाली तिराहा से देहरादून के लिए बच्चों समेत दो महिलाओं को अपने वाहन में लिफ्ट दी थी। चलते समय महिलाओं के बैग से एक आरोपी ने ज्वैलरी को चुरा लिया। महिलाओं को इसकी भनक भी नहीं लगी। बताया गया कि ज्वेलर्स राकेश ने मकसूद शमीम व इकबाल से एक लाख 85 हजार रुपये में ज्वेलरी खरीदी।

बताया कि आरोपित सवारियों को बहला फुसलाकर लिफ्ट देते थे और फिर मौका पाकर उनका सामान चुरा लेते थे। उन्होंने यह वाहन चोरी के मकसद से ही खरीदा था। बताया कि घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी इकबाल को तलाशा जा रहा हे। उसपर बिजनौर थाने में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान मकसूद पुत्र मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद शमीम पुत्र स्व. नत्थू अहमद दोनों निवासी ग्राम दहिरपुर थाना नागल जिला बिजनौर, राकेश वर्मा पुत्र देवीचन्द निवासी मकान नंबर 783 बीकानेर वाली गली सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया कि मकसूद वाहन स्वामी है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज कुमार त्यागी, ज्योति प्रसाद उनियाल, लक्ष्मी जोशी सहित कांस्टेबल दिनेश महर, सुबोध नेगी, कृष्ण प्रकाश, प्रदीप गिरी, एसओजी प्रभारी ओमकांत भूषण, आरक्षी नवनीत नेगी, सोनी कुमार, मनोज जोशी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button