Road Safety T20 World Series in Uttarakhand: दून में आज से शुरू रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के टी-20 का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। कल इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा। शाम साढ़े सात बजे से शुरू मैच में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह की पारी को उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमी भी लाइव देख सकेंगे।
बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए सभी 7 टीमें मंगलवार शाम तक देहरादून पहुंच गई थी। जिनमें दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ब्राइंग लारा, रॉस टेलर, इरफान पठान, जोंटी रोड्स आदि शामिल हैं।
आज के पहले मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने स्टेडियम पर एक दिन पहले प्रैक्टिस करती भी दिखाई दी। हालांकि आज दोनों ही टीमें बारिश के चलते मैदान पर नहीं उतर सकी। आयोजकों ने मैच को रद्द कर दिया। सीरीज से होने वाली कमाई का एक हिस्सा रोड सेफ्टी के लिए चैरिटी में जाएगा।
मैचो की समय सारणी
21 सितंबर 2022 वेस्ट इंडीज लीजेंड्स v न्यूजीलैंड लीजेंड्स 7:30 pm
22 सितंबर 2022 इंडियन लीजेंड्स v इंग्लैंड लीजेंड्स 7:30 pm
23 सितंबर 2022 ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स v साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 7:30 pm
24 सितंबर 2022 श्री लंका लीजेंड्स v न्यूजीलैंड लीजेंड्स 7:30 pm
25 सितंबर 2022 ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स v वेस्टइंडीज लीजेंड्स 3:30 pm
25 सितंबर 2022 इंडिया लीजेंड्स v बांग्लादेश लीजेंड्स 7:30 pm