
देहरादून। समाज को जागरूक करने और राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही और है। मीडिया हमेशा जनता और सरकार के बीच ब्रिज के रूप में हमेशा रहा है। मीडिया के माध्यम से ही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचती हैं, तो आमजन की समस्याएं भी सरकार तक पहुंचती हैं।
यह बात जिला सूचना कार्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ‘राष्ट्रीय निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में सहायक निदेशक एवं जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द नेगी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कही। कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। देश दुनिया की जानकारियां मीडिया के माध्यम से ही आम लोगों तक पहुंचती हैं। प्रेस की सामाजिक विकास में भी खासी भूमिका मानी जाती है।
गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार वीडी शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में मीडिया में बड़े परिवर्तन हुए हैं। मीडिया का राजनीतिकरण न हो, यह जिम्मेदारी भी स्वयं उसकी है। भुवन उपाध्याय ने तटस्थ पत्रकारिता के पक्षधरों का साथ देने की अपेक्षा की। विकास गर्ग ने कहा कि पत्रकारों के सशक्त होने से ही पत्रकारिता की भूमिका भी मजबूत होगी।
गोष्ठी में घनश्याम जोशी, हरीश जोशी, सोमपाल सिंह, चेतन खड़का, संदीप शर्मा, जेएस नेगी, नुसरत निसात खान आदि ने भी गोष्ठी में अपने विचार रखे। मौके पर पत्रकार सर्वेश्वर लखेड़ा के अलावा विभागीय कार्मिक कनिष्ठ सहायक इन्द्रेश चन्द्र, प्रियंका, अंकिता, पंकज आदि मौजूद थे।