Dehradun: डीएम ने विभागीय परिसंपत्तियों की रिपोर्ट तलब की

देहरादून। जनपद में अनाधिकृति धार्मिक संरचनाओं को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम सविन बंसल ने विभागों को ऐसी संरचनाओं को सर्वे कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने निर्देशित किया कि नगर निगम, नगर पालिका, एमडीडीए, तहसील और अन्य विभाग अपनी परिसंपत्तियों का फिर से सर्वेक्षण करें। अवैध धार्मिक संरचनाओं को चिह्नित कर 03 दिनों में रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए। ताकि संकलित रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके।
डीएम ने हिदायत दी कि इसके बाद विभागीय परिसंपत्तियों में कहीं अवैध और अनधिकृत धार्मिक संरचनाएं मिली, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने ऐसे निर्माण को हटाने के लिए समय सीमा तय कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि विभागीय परिसंपत्तियों में 07 स्थानों पर अवैध निर्माण में से 05 हटा दिए गए है। जबकि बद्रीपुर नहर और कार्गी नहर में अवैध संरचना को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उप जिलाधिकारियों ने बताया कि तहसील स्तर पर सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। वन अधिकारियों ने बताया कि रिजर्व वन क्षेत्रों में अवैध 03 संरचना को पूर्व में हटाया दिया गया है। वर्तमान में वन क्षेत्रों में अवैध संरचना नहीं है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसडीएम हरि गिरी, एसडीएम अपूर्वा, अपर नगर आयुक्त हेमंत कुमार वर्मा, एसई सिंचाई संजय राय, ईई एनएचआईडीसीएल सुरेश तोमर, एसडीएफओ उदय एन गौर, डॉ शिप्रा शर्मा, अनिल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।