Dehradun News: इनदिनों उत्तराखंड होमगार्ड के जवान जोगेंद्र का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में जोगेंद्र अपने अलग ही अंदाज में चौक चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करते दिख रहे हैं। उनके इस डांस की स्टाइल ट्रैफिक कंट्रोल के अंदाज के राहगीर तो मुरीद बताए ही जाते हैं, अब डीजी उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार ने भी उनके अंदाज और जज्बे को सलाम किया है।
होमगार्ड जोगेंद्र कुमार का यह वीडियो सिटी हार्ट अस्पताल के पास का बताया जा रहा है। जहां वह डांसिंग स्टाइल में ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान के साथ उनका यह अंदाज हर किसी का ध्यान खिंच लेता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जोगेंद्र का कहना है कि वह यह इसलिए करते हैं कि लोग ट्रैफिक सिग्नल पर उब न जाएं। लोग उनके इस अंदाज का आनंद भी लेते हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने जोगेंद्र कुमार का यह वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल और फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है। दार्शनिक अरस्तू के एक कथन को उद्धृत करते हुए लिखा है कि ‘काम में खुशी काम पूर्णता लाती है’। और देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करे हुए होमगार्ड जोगेंद्र ने इसका खूब प्रदर्शन किया। उनकी शक्ति से भरपूर जज्बे हो सलाम!