Ankita Case: ‘पुलकित’ की बंद फैक्ट्री में लगी आग, उठे सवाल

Ankita Bhandari Murder Case: चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गंगाभोगपुर स्थित फैक्ट्री में करीब डेढ़ महीने बाद आज दूसरी बार आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया। पुलिस प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट मान कर चल रही है। हालांकि असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।
बीते महीने 18 सितंबर को वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का खुलासा होने पर समूचे राज्य में आक्रोश फैल गया था। प्रकरण में रिजॉर्ट के मालिक भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। खुलासे के एक दिन बाद मुख्य आरोपी पुलकित की आंवला कैंडी फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। जिसके बाद से रिजॉर्ट और फैक्ट्री को सील कर पीएसी तैनात कर दी गई थी।
रविवार सुबह करीब 10 बजे वनंत्रा रिजॉर्ट के पीछे स्थित फैक्ट्री में धमाकों के साथ आग लगने की सूचना पीएसी ने लक्ष्मणझूला पुलिस को दी। जिसके बाद आननफानन में फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि फैक्ट्री और रिजॉर्ट का बिजली कनेक्शन सील करने के दौरान ही काट दिया गया था। जिससे फैक्ट्री में दोबारा आग लगने की घटना पर सवाल उठ रहे हैं।