शिखर हिमालय डेस्क
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओं की राजनीतिक यात्राओं में किसी नेता पर तेजाब मिली स्याही फेंक जाने की आशंका जाहिर की है। बताया कि उन्होंने इस सूचना से जुड़ी जानकारियां सरकारी एजेंसियों को दे दी हैं।
फेसबुक के अपने ऑफिशियल पेज पर एक दिन पहले रात्रि में की गई पोस्ट के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने सूत्रों से मिली जानकारी को साझा किया। लिखा कि उन्हें दो सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है। जिसमें छात्रों को उकसा कर या कुछ लोगों को मोटिवेट कर कांग्रेस नेताओं पर तेजाब मिली स्याही फेंकी जा सकती है। किसी खास नेता को भी टारगेट किया जा सकता है। जिसकी जानकारी उन्होंने प्रशासनिक तंत्र, पुलिस और राजनीतिक दलों के साथ साझा कर दी हैं।
हरदा ने उत्तराखंड में ऐसे कृत्य की आशंका मात्र को चिंताजनक बताया है। लिखा कि राजनीति में प्रतिद्वंदिता वैचारिक, स्वस्थ और कर्मवादी हो न कि किसी को उकसाने या मोटिवेट कर कलंकित काम कराने वाली। हरदा ने इस पोस्ट में लिखा कि यह राजनीतिक दल कौन हो सकता है इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। यह भी कि उत्तराखंड की राजनीति में यदि ऐसा कोई प्रयास होता है तो यह दुखद और निंदनीय अध्याय होगा।
हरदा ने इस सूचना के निर्मूल साबित होने की बात भी लिखी है कि यह केवल आशंका मात्र हो। उन्होने भगवती मां पूर्णागिरी से भी ऐसा नहीं होने की प्रार्थना भी की है।
मालूम हो कि आज से ही उत्तराखंड में कांग्रेस की परिवर्तन यात्राएं शुरू हो चुकी है। तब एक दिन पहले हरदा की इस पोस्ट ने उत्तराखंड की सियासत में उबाल पैदा कर दिया है। जानकारी के बाद सरकारी एजेंसियां भी चौकन्नी हो चुकी हैं।