योगेश भट्ट ने संभाला राज्य सूचना आयुक्त का कार्यभार
राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने दिलाई शपथ

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट (Yogesh Bhatt) ने आज राज्य सूचना आयुक्त (State Information Commissioner) का कार्यभार विधिवत ग्रहण कर लिया है। इस पद पर भट्ट का कार्यकाल तीन साल का होगा।
बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह (Governor Lt. Gen. (Sen.) Gurmeet Singh) ने भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका कार्यकाल पदभार संभालने के दिन से अगले तीन साल तक रहेगा।
बता दें, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चयन समिति ने राज्य सूचना आयुक्त के पद के लिए राज्य आंदोलनकारी और पत्रकार योगेश भट्ट के नाम का चयनित किया गया था। इस समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास भी शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा, राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विपिन चंद्र, अर्जुन सिंह, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव विनोद कुमार सुमन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।