ऋषिकेशलोकसमाजसंस्कृति

Rishikesh: 24 से होगा 5 दिनी बसंतोत्सव का श्रीगणेश

26 को निकलेगी भरत भगवान की डोली, तैयारियां पूरी, कार्यक्रम घोषित

Rishikesh Basantotsav 2023 : ऋषिकेश। ऋषिकेश बसंतोत्सव 2023 के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 24 जनवरी को ध्वजारोहण और साइकिल रेस के साथ पांच दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। 26 जनवरी को भगवान हृषिकेश नारायण की डोली यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा बसंतोत्सव में कवि सम्मेलन, दंगल, मटकी फोड़, गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या, रक्तदान शिविर और विद्यालयों के कार्यक्रम भी खास आकर्षण होंगे।

बुधवार को झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर के सभागार में बसंतोत्सव समिति ने मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद सार्वजनिक किया। मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि 24 जनवरी की सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। 8:00 बजे साइकिल रेस, 11:00 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता और 11:30 बजे विद्यालयों कार्यक्रम होंगे। इसी दिन शाम 6:00 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या होगी।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सुबह 9:30 बजे महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर की शुरूआत होगी। 11:00 बजे कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जबकि शाम 5:00 बजे समन्वय संस्था की ओर से ‘एक शाम शहीदों के नाम’ आयोजित की जाएगी।

26 जनवरी के दिन बसंत पंचमी के पर्व पर दोपहर 1:00 बजे हृषिकेश नारायण भरत भगवान की डोली यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन शाम 4:00 बजे बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। 27 जनवरी को नगर निगम परिसर में 2:00 बजे दंगल प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसका समापन 28 जनवरी को होगा। बसंतोत्सव के आखिरी दिन रात्रि 7:00 बजे से कवि सम्मेलन के साथ वसंतोत्सव का समापन हो जाएगा।

बैठक के बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने बताया कि आगामी बैठक में जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा। इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, जयेन्द्र रमोला, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, धीरेंद्र जोशी, मेजर गोविंद सिंह रावत, रामकृपाल गौतम, चेतन शर्मा, डीबीपीएस रावत, बंशीधर पोखरियाल, ललित मोहन मिश्रा, राजेंद्र प्रेमसिंह बिष्ट, पहलवान रामप्रसाद भारद्वाज, जयप्रकाश नारायण, जयकुमार तिवारी, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, धीरज चतरथ, महेश किंगर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button