डोभ श्रीकोट पहुंच अंकिता के माता-पिता से मिले सीएम धामी
Ankita Murder Case: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के गांव पहुंच कर उनके माता पिता से मुलाकात की। उन्हें अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया। कहा कि हत्यारों को सजा मिलकर रहेगी। सीएम ने परिवार को हरसंभव मदद की बात भी कही।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिवंगत अंकिता भंडारी के पौड़ी गढ़वाल स्थित गांव डोब श्रीकोट पहुंचे। धामी ने अंकिता के माता-पिता को सांत्वना दी। कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराकर अंकिता को न्याय दिलाया जाएगा। तीनों आरोपी गिरफ्तार है। इनके अलावा भी कोई संदेह के दायरे में आएगा तो उसे भी न्यायसम्मत सजा दिलाई जाएगी।
सीएम धामी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के मामले में उनकी सरकार हत्यारों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। डीआइजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआइटी टीम पड़ताल में जुटी हुई है। इसबीच धामी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का चेक भी सौंपा।
सीएम की अंकिता से मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम आकाश जोशी आदि भी मौजूद थे।