Crime: दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी में 5 गिरफ्तार

ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप (Red Sand Boa Snake) की तस्करी के आरोप में मुरादाबाद के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त आरोपियों की कार को सीज कर दिया है। जबकि, उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर अब उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी है। दावा है कि आरोपियों से बरामद सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के मुताबिक मुखबिर से दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव की तस्करी की शिकायत मिली थी, जिसपर टीम गठित कर थाना क्षेत्र के चैकपोस्ट पर चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान थाने के गेट के बाहर चैकपोस्ट पर दिल्ली नंबर की एक कार को रोका गया। सवार पांच लोगों पर शक होने के चलते कार की तलाशी ली गई, जिसमें एक सांप बरामद हुए। वन अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सांप पहचान कराने पर पता चला कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का स्नेक है, जिसका नाम रेड सैंड बोआ है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सांप का इस्तेमाल कैंसर से बचाव और सौंर्दय प्रसाधन की दवाओं में किया जाता है। जबकि, आरोपियों ने पूछताछ में सांप का यूज तांत्रिक क्रियाओं में करने की बात कही।
आरोपियों की पहचान अनीस पुत्र रफीक, सलीम पुत्र वकील अहमद, सद्दाम पुत्र फैय्याज, जैदी पुत्र जहीर और जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन के रूप में हुई है। आरोपी उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं।