कोविड-19: बढ़ रहे मामले, अगले दो माह निर्णायक
त्योहारों में बरते अतिरिक्त सावधानी, गाइडलाइन का करें अनुपालन
नई दिल्ली। देश में 160 दिनों के बाद कोविड-19 (covid-19) संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने पर सरकार ने आगाह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में अगले दो महीने खासकर त्योहारों के दौरान अत्यधिक सावधानी की जरूरत होगी।
एक दिन में 46,164 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब देश में कुल संख्या सवा तीन करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है। एक दिन में 607 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा भी चार लाख 33 हजार से अधिक जा चुका है। इस लिहाज से केंद्र सरकार ने लोगों को अगले दो माह में त्योहारों के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का अच्छे से अनुपालन करने और जरूरी सावधानियां बरतने को कहा है।
वहीं, आईसीएमआर द्वारा कहा गया कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क का प्रयोग और दूरी जैसे नियमों को अपनाया जाना जरूरी है। उन्होंने संबंधित एजेंसियां से भी कोविड-16 के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराए जाने को भी कहा है।