लच्छीवाला टोल हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

ऋषिकेश। लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पार्टी ने ट्रांसपोर्टरों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील भी की है।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पिछले दिनों हुए दर्दनाक हादसे और टोल प्लाजा को हटाने के मामले में चर्चा की। इस प्रकरण में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के आह्वान पर रविवार को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा जिस जगह बना है वह क्षेत्र हाथी कॉरिडोर में आता है। आए दिन वहां हाथी समेत अन्य वन्यजीव आते रहते हैं। कहा कि यह टोल प्लाजा नियमों के विरुद्ध बनाया गया है। यहां अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जब तक यहां से टोल प्लाजा हटाया नहीं जाता, पार्टी संघर्ष करेगी।
बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, शैलेंद्र बिष्ट, भगवान सिंह पवार, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, वैशाख सिंह पयाल, ललित मोहन मिश्रा, सनी प्रजापति, हिमांशु जाटव, मदन शर्मा, बृजभूषण बहुगुणा, सिंहराज पोसवाल, मनीष जाटव, रणधीर सिंह मौर्य, सुमित चौहान, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।