नरेंद्रनगर विधानसभा के लिए खोला सीएम ने सौगातों का पिटारा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 45वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का किया शुभारंभ

शिखर हिमालय डेस्क
नरेंद्रनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान में 45वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी। इस बीच उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ भावी योजनाओं का खाका भी सामने रखा।
मेले के शुभारंभ के बाद सीएम धामी ने विधानसभा के कई क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों की घोषाणाएं की। उन्होंने जिनमें नरेन्द्रनगर में सामुदायिक भवन के विस्तारीकरण, बस स्टैंड के पर 70 साल पुरानी जर्जर डबल स्टोरी भवन का निर्माण, बाजार लाइन का पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षण, पुलिस थाने के समीप पार्किंग, राजकीय इंटर कॉलेज बेरनी और ओडाडा में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, मुनिकीरेती-ढालवाला में स्टेडियम, गजा में मिनी स्टेडियम, घंटाकर्ण मन्दिर में विश्राम गृह, विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से नुकसान के लिए दो करोड़ रुपये, दोगी पट्टी में आपदा से क्षतिग्रस्त चार नहरों का पुर्ननिर्माण, नरेन्द्रनगर से डौर गुजाराड़ा, काटल-नौडू, और सोनी से नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्गों का नवनिर्माण शामिल है।
इस दौरान सीएम ने विद्यालयों और विभागों की झांकियों का अवलोकन किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टालों को भी देखा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 10वीं 12वीं के मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगरपालिका मुनिकीरेती ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी आदि मौजूद थे।