Dehradun: कैबिनेट सब कमेटी में वर्ग तीन-चार की जमीनों पर चर्चा

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राज्य की विभिन्न श्रेणियों की भूमि को विनियमित किए जाने को लेकर गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
उपसमिति द्वारा बैठक में वर्ग तीन और वर्ग चार व अन्य विभिन्न श्रेणी की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के संबंध में चर्चा की गई। वन मंत्री सुबोध उनियाल को अवगत कराया गया कि ऐसी भूमि के संबंध में जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें दो जनपदों को छोड़कर बाकी सभी ने अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है।
बैठक में वन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि को विनियमित किए जाने के संबंध में बेहद गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाना है। कहा कि जल्द से जल्द उपसमिति की बैठक पुनः बुलाई जाए ताकि इनसे जुड़े मामलों पर निर्णय हो सके।
बैठक में खाम भूमि सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु आदि भी मौजूद रहे।