मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रखी पंचायत भवन की नींव
10 लाख की लागत से होगा निर्माण, विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा

रायवाला। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चकजोगीवाला में 10 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित पंचायत भवन की नींव रखी। इस दौरान अग्रवाल ने भवन निर्माण में विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण से ग्रामीणों को दूर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पंचायती भवन में ही अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों में उनके द्वारा कई विकास कार्य किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, बाढ़ सुरक्षा दीवार समेत विभिन्न समस्याओं को निस्तारित किया गया।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिपंस देंवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर, सोबन सिंह कैंतुरा, भूपेंद्र सिंह, बीडीसी अमर खत्री, रमन रांगड़, ग्राम विकास अधिकारी विकास दुमका, बलविंदर सिंह, समा पंवार, चमन पोखरियाल आदि मौजूद रहे।