![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/08/aap-ajay-kothiyal.jpg)
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार महाकुंभ में विवादित कोरोना टेस्टिंग मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई। आप के सीएम कैंडीडेट कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि सरकार इस घोटाले में दो अफसरों को सस्पेंड कर जांच को टालना चाहती है। जबकि इस मसले में सभी दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कर्नल कोठियाल ने इतना बड़ा घोटाला राजनीतिक संरक्षण के बिना संभव नहीं है। लिहाजा इसकी सीबीआई जांच जरूरी है। ताकि असल गुनाहगारों को सजा मिल सके। दो अफसरों के निलंबन भर से सरकार अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती। सरकार इसमें शामिल लोगों के नाम बताने चाहिए।
कर्नल ने कहा कि घोटाले से साबित होता है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान नाकामी छिपाने को सरकार ने झूठे आंकड़ों के जरिए लाखों लोगों को खतरे में डालने का जुर्म किया। कहा कि झूठी रिपोर्टें जिस फर्म ने तैयार कीं, उसे ठेका खुद सरकार ने दिया था। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट इसलिए तैयार की, ताकि ये साबित हो कि उत्तराखंड में कुंभ मेले के दौरान संक्रमण नहीं था।
उन्होंने कहा कि जो सरकार कुंभ के दौरान झूठी रिपोर्ट तैयार कर सकती है क्या वह बाकी जांचों को लेकर ईमानदार हो सकती है? कहा कि भाजपा के नेता जवाबदेही से बचते नजर आ रहे हैं।