चारधामः ऑनलाइन बुकिंग की समस्या होगी दूर
कमिश्नर ने आईएसबीटी में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को जायजा लिया

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश Rishikesh News। आयुक्त गढ़वाल (Commissioner Gargwal) और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में ऑनलाइन बुकिंग में आ रही डेट की समस्या को जल्द दूर कर लिया जाएगा। इसके लिए एनआईसी को अवगत करा दिया गया है। कहा कि कोविड गाइडलाइन के तहत बिना पास के चारधाम यात्रा संभव नहीं है।
कमिश्नर रविनाथ रमन ने शनिवार को आईएसबीटी में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के काउंटर, हेल्प डेस्क, कोविड काउंटर, साफ-सफाई आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं के बाबत अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
रविनाथ रमन ने स्वीकार किया कि संख्या निर्धारित होने के कारण यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग में दिक्कतें आ रही हैं। दर्शनों के लिए डेट का इश्यू हैं। एनआईसी को सॉफ्टवेयर में सुधार के लिए कहा गया है। अलग-अलग तारीखों में बुकिंग के कारण भी यह दिक्कतें थी, सॉफ्टवेयर में सुधार के बाद एक ही तारीख उपलब्ध होगी।
कमिश्नर ने कहा कि चारधाम यात्रा में फिलहाल अधिक भीड़भाड़ नहीं है। 70 से 75 प्रतिशत श्रद्धालु ही दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इस विषय में भी विचार किया जा रहा है। कहा कि ई-पास के बिना आ रहे यात्रियों को रुकना पड़ रहा है। वह पहले अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर लें। हाईकोर्ट के दिशानिर्देशों और कोविड गाइडलाइन के बिना चारधाम संभव नहीं है।
शहर में पार्किंग की समस्या पर कहा कि इसके लिए गंगा के प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर चंद्रभागा नदी के खाली पैच का उपयोग किया जा सकता है। इस बारे संबंधित विभाग से शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। शासन से अनुमति मिलने पर पार्किंग निर्माण का निर्णय लिया जाएगा।