Rishikesh: बनखंडी के लोगों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

ऋषिकेश। श्रीरामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी के सदस्यों समेत 23 लोगों पर दर्ज मुकदमे को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकदमों को फर्जी बताते हुए वापस लेने की मांग उठाई। साथ ही मुकदमे खारिज नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
रविवार को नगर निगम के सात पार्षदों के नेतृत्व में बनखंडी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उनका कहना था कि 29 मई 2025 को श्रीरामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी के रामलीला सामुदायिक भवन पर जनहित में खोला गया था। जिसपर एक व्यक्ति ने कमेटी के पदाधिकारियों पर निराधार केस दर्ज कराया।
उनका कहना था कि 23 लोगों पर सामुदायिक भवन का ताला तोड़ने, परिसर के सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त करने और दस्तावेज निकालने का मनगढंत आरोप लगाया गया है। केस दर्ज कराने वाले व्यक्ति का समिति व रामलीला सामुदायिक भवन से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने बगैर जांच के ही केस दर्ज किया। शायद यह किसी राजनीतिक दबाव में किया गया है।
प्रदर्शन में पार्षद सिमरन उप्पल, चेतन चौहान, संध्या बिष्ट गोयल, प्रिंस मनचदा, राजेंद्र प्रेम सिह बिस्ट, लव कांबोज, अजय दास, जितेंद्र पाल पाठी, सतबीर सिंह तोमर, एकांत गोयल, आलोक चावला, रवि बिष्ट, अनिरुद्ध शर्मा, मयंक भट्ट, रवि कुमार संदीप प्रजापति, रंजीत सिंह धामी, अनुज कुमार, नीतीश जैन, दिव्या पाल, गुलशन पाल, कविता पाल, रोशनी पाल, काजल पाल, गीता पाल, अंशुल रावत, सुमित रावत, प्रिंस पूहाल, रूपम गंगा त्यागी, मयंक शर्मा, अमन निषाद, दीपक राणा, देवेंद्र नेगी, मुकेश राज सिंह, संदीप अतवारिया, हरिराम अरोड़ा, योगेश कालरा, अभिनव पाल, अशोक थापा, रोहतास पाल, हुकुमचंद, रणवीर सिंह, सुशील पाल, संदीप त्यागी, नीतीश पाल, प्रतीक पाल, अंकुश मौर्य, साहिल आर्यन, विमल शर्मा, विमल शर्मा, विशु पाल, गुलशन जगा, पंकज जग्गा आदि शामिल रहे।