युवा
Breaking: उत्तराखंड के पूर्व DGP की बेटी IPS के लिए सलेक्ट
Uttarakhand News : देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एक्जाम के अंतिम नतीजे घोषित हो गए हैं। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग (Kuhu Garg) 178वीं रैंक में चयनित होकर आईपीएस के लिए सलेक्ट हुई।
कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट थॉमस कॉलेज से हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से पूरी की।
कुहू बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी है। एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी में कई मेडल उनके नाम हैं। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई कई मेडल अपने नाम किये। इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ डीके सेन रहे।