बदरीनाथ: बीकेटीसी अध्यक्ष ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

Badrinath News : बदरीनाथ। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बदरी-केदार में यात्रा सुव्यवस्थित तरीके से जारी है। समिति के अधीन अन्य मंदिरों की यात्रा भी सुगम बनाई जाएगी।
रविवार को मंदिर दर्शर्न के बाद द्विवेदी ने मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन व आईटीबीपी अधिकारियों के साथ यात्रा व्यवस्था को लेकर बातचीत की। कहा कि बताया कि बदरी-केदार में अब तक नौ लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे बीकेटीसी अध्यक्ष के रूप में बदरी-केदार की सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार के निर्माण में महारानी अहिल्या बाई होल्कर के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। द्विवेदी ने कहा कि बदरीनाथ में सुगम दर्शनों के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे। इसबीच उन्होंने तीर्थयात्रियों से भी व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की।
मौके पर बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, आईटीबीपी कमांडेट राजेश पांडेय, श्रेयांस द्विवेदी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, पीआरओ अजय, पीएस प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।