धर्म कर्म

ज्योतिषः ‘गुरु’ करेंगे इसी महीने 5 ‘राशियों’ का उद्धार

Guru Grah Ka Meen Rashi Men Gochar : सौरमंडल में इसी महीने सबसे बड़े ग्रह होने के साथ ही देवगुरु बृहस्पति शुभ ग्रह भी माना जाता है। ज्योतिष में गुरु के मार्गी होने को शुभ फलदायक माना जाता है। गुरु इसी महीने मीन राशि में मार्गी होंगे। जिसका प्रभाव निश्चित ही जातकों की राशियों पर पड़ेगा। खास तौर पर पांच राशियों के लिए इस स्थिति को अधिक शुभदायक माना जा रहा है।

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि देवगृरु बृहस्पति इसी महीने 24 नवंबर को रात 4 बजकर 27 मिनट पर मीन राशि में वक्री चाल के बाद मार्गी हो जाएंगे। गुरु के मार्गी होने देश दुनियां में शुभ प्रभाव की वृद्धि होगी। यह स्थिति कई राशियों के लिए अच्छे फल लेकर आ रही है।

वृषभ राशि : गुरु वृषभ राशि से 11वें भाव में मार्गी होने वाले हैं। प्रोफेशनल लाइफ में इसका प्रभाव अनुकूल परिणामों वाला होगा। भाई-बहनों के साथ संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। कुंडली में बृहस्पति ठीक है, तो नौकरीपेशा जातकों के करियर में काफी अच्छी प्रगति होगी, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यवसाय शुरू करने के लिए भी यह समय काफी अच्छा है। जीवनसाथी के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे।

कर्क राशि : इस राशि से गुरु नौवें भाव में मार्गी होने जा रहा हैं। विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। करियर का ग्राफ ऊपर बढ़ने के साथ अच्छे अवसर मिलेंगे। विदेश में काम करने के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। बिजनस में निवेश पर भविष्य में सुखद परिणाम मिलेंगे। बिजनस पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध बेहद मधुर रहेंगे।

कन्या राशि : गुरु इस राशि से सातवें भाव में मार्गी होने वाले हैं। प्रोफेशनल और सामाजिक जीवन में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। व्यापार में विस्तार का अच्छा लाभ मिलेगा। धन के बचत की भी संभावना रहेगी रहेगी। कुछ योजनाओं में निवेश भी कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ प्रेम और समझ बढेगी, कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं।

वृश्चिक राशि : इस राशि से पांचवें भाव में गुरु गोचर करने वाले हैं। रोजगार में कई अवसर मिलेंगे, दोस्तों का सहयोग भविष्य में काम आएगा। रोजगार में बदलाव की योजना है तो कई मौके मिलेंगे। व्यवसाय शुरू करने पर अच्छी कामयाबी मिलेगी। कुंडली में बृहस्पति की अच्छी स्थिति पर करियर में तरक्की और विदेश जाने का मौका मिलेगा। आर्थिक रूप से धन का प्रवाह अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी और लव पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।

कुंभ राशि : गुरु इस राशि से दूसरे भाव में मार्गी होने वाले हैं। पिछले समय की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने शुरू होंगे। इच्छाएं पूरी होंगी और कार्य भी सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में मेहनत की अधिकारी सराहना करेंगे, तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे। विदेश जाने की इच्छा रखने वालों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। कुंडली में बृहस्पति की स्थिति अच्छी नहीं होने पर इसका उपचार करना सही रहेगा।

डॉ. घिल्डियाल के अनुसार बृहस्पति ग्रह कुंडली में विद्या, बुद्धि, कैरियर, व्यापार, विवाह, प्रमोशन और संतान आदि को सर्वाधिक प्रभावित करता है। इसलिए अन्य राशियों के जातक भी बृहस्पति की मार्गी गति से किसी न किसी तरह प्रभावित जरूर होंगे। यह जानने के लिए संपर्क कर सकते हैं।

(ज्योतिषाचार्य डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल कुंडली, हस्तरेखा और वास्तु शास्त्र के मर्मज्ञ के साथ-साथ यंत्र साधना के अच्छे जानकार हैं। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। निवास’ 56/1 धर्मपुर, देहरादून, उत्तराखंड। मोबाइल -9411153845)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button