Rishikesh: बुद्ध पूर्णिमा पर तीर्थयात्रियों को बांटा शीतल पेय
ऋषिकेश। बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर मायाकुंड स्थित जनार्दन आश्रम दंडीवाडा में ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम समाधि संस्थान की ओर से तीर्थयात्रियों और राहगीरों के लिए शीतल पेय के रूप में शरबत बांटा गया।
आश्रम के द्वार पर गुरुवार सुबह से ठंडे पानी की छबील लगाई गई। भीषण गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और राहगीरों ने शरबत ग्रहण किया। आश्रम से जुड़े ब्रह्मचारी कल्याण स्वरूप और प्रबंधक ब्रह्मचारी केशव स्वरूप ने बताया कि आश्रम के द्वारा हर वर्ष बुद्ध पूर्णिमा पर शरबत वितरित किया जाता है। बताया कि यात्राकाल में निरंतर प्याऊ लगा कर जल सेवा की जा रही है।
ब्रह्मचारी कल्याण स्वरूप ने बताया है, कि हम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की सेवा कर पाएं यह हमारा धर्म ही नहीं कर्तव्य भी है। बताया कि आश्रम परिवार और स्थानीय नागरिक चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की अपने स्तर से सेवा कर रहे हैं। कहा कि आश्रम तीर्थयात्रियों के लिए खुला है। प्रयास हैं कोई भी श्रद्धालु खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो।
मौके पर आचार्य जितेंद्र प्रसाद भट्ट, डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान, सुमित बिजल्वाण, आचार्य सुरेश पंत, आचार्य शंकर मणि भट्ट, वेदांत जुयाल, रोहित थपलियाल, दिव्यांशु रतूड़ी आदि ने सहयोग किया।