उत्तराखंड बंदः कहीं व्यापक, कहीं मिला-जुला असर तो कहीं स्वतःस्फूर्त
Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड बंद (Uttarakhand Bandh) का प्रदेशभर में मिला जुला असर रहा। कई नगरों, कस्बों और ग्रामीण हलकों में बंद का व्यापक असर दिखा। व्यापारियों ने स्वयं ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। यूकेडी के बंद के आह्वान को कांग्रेस समेत 40 राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन था। बंद के दौरान कई क्षेत्रों में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने अंकिता प्रकरण की जांच तेज करने और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग उठाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड बंद का पौड़ी और चमोली में अच्छा खासा असर दिखा। जनपद चमोली के गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, थराली आदि बाजार पूरी तरह से बंद रहे। बदरीनाथ में भी बंद का असर रहा। वहीं पौड़ी, श्रीनगर, रिखणीखाल आदि में भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। कोटद्वार शहर में बंद का असर मिला जुला बताया जा रहा है। जनपद टिहरी में भी बंद की खबरें हैं। नरेंद्रनगर, आगराखाल, खाड़ी, चंबा, नई टिहरी में व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे।
देहरादून शहर में उत्तराखंड बंद का मिला जुला असर रहा। शहर के मुख्य बाजारों में दुकानें दोपहर तक बंद रही। वहीं, मसूरी में भी 12 बजे तक व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इसके बाद बाजार खुल गया था। डोईवाला क्षेत्र में भी बंद का असर बताया जा रहा है। ऋषिकेश में शहर में बंद मिला जुला रहा, लेकिन समीपवर्ती श्यामपुर न्यायपंचायत क्षेत्र में बंद का व्यापक असर दिखा। रायवाला, छिद्दरवाला, श्यामपुर, गुमानीवाला, हरिपुरकलां आदि में स्वतःस्फूर्त बंद दिखा।
ऋषिकेश के समीपवर्ती क्षेत्र मुनिकीरेती, ढालवाला में उत्तराखंड बंद को मिला जुला समर्थन मिला, तो स्वर्गाश्रम और लक्ष्मणझूला में दुकानें पूरी तरह से बंद रही। खबरों के मुताबिक बंद का असर यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत नीलकंठ महादेव मंदिर बाजार में भी दिखा। उधर, हरिद्वार जिले में बंद के सीमित असर की खबरें हैं।
देहरादून में यूकेडी के साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने गांधी पार्क से शहर में सांस्कृतिक यात्रा निकाल कर अंकिता हत्याकांड की जांच को और तेज करने की मांग उठाई। गढ़वाल के अन्य कई हिस्सों में भी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन किए। कई स्थानों पर दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि भी दी गई।