
कोटद्वार। दुगड्डा राजमार्ग पर ट्रक के खाई में गिरने की खबर है। हादसे में 5 लोगों के घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 4 बजे कोटद्वार पुलिस को दुगड्डा मार्ग पर एक ट्रक के खाई में गिरने की सूचना मिली। तत्काल एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को रोप और स्ट्रेचर के सहारे गहरी खाई से रेस्क्यू किया। साथ ही मौके पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर 108 आपात सेवा के माध्यम से कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि ट्रक संख्या यूके 15 सीए 0426 हरिद्वार से दुगड्डा की ओर जा रहा था। तभी कोटद्वार से कुछ दूरी पर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रजिसमे ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। पांचवा मील दुगड्डा के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था। घायलों में राहुल (32) हिमांशु (19), अंशुल (18), अमित (19) सभी निवासी हरिद्वार और करण (21) निवासी बरेडी मुजफ्फनगर शामिल हैं।
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में प्रेम प्रकाश, आरक्षी लक्ष्मण सिंह, आशीष रावत, संदीप रावत, अमित डोबरियाल, अमृत सिंह, विमल और नंद किशोर शामिल थे।