ऋषिकेश। मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन बिना टीसी के प्रवेश देने वाले विद्यालयों के विरोध किया है। संगठन की बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी से इस मामले की साक्ष्यों के साथ शिकायत का निर्णय भी लिया है।
शनिवार को एसोसिएशन की एक बैठक दूनमार्ग स्थित संकुल केंद्र संगठन के संरक्षक कमला प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई। इस दौरान मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा नगर क्षेत्र शासकीय, प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के विरूद्ध बिना टीसी के ही प्रवेश देने की बात कही गई।
बैठक में कमला प्रसाद भट्ट ने कहा कि जो भी विद्यालय बिना टीसी प्रवेश दे रहे हैं, मुख्य शिक्षा अधिकारी को साक्ष्य के साथ दी लिखित शिकायत दी जाएगी। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर मुख्य शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखकर कार्रवाई की मांग करेगा।
इस दौरान उपाध्यक्ष राहुल रावत ने कहा कि विद्यालयों के प्रतिनिधियों से आरटीई के तहत सभी पत्रावली को पूर्ण कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने की सलाह दी। महासचिव राजीव थपलियाल ने विद्यालय प्रबंधन से नए विद्यार्थियों को बिना टीसी के प्रवेश नहीं देने की अपील कीं।
बैठक में संरक्षक सदस्य कमला शर्मा, संगठन मंत्री दीपक बिष्ट, कोषाध्यक्ष रामप्रीत छाबड़ा, सहसचिव संजय पांडे, राकेश त्यागी, हिमांशु गुप्ता, किरण कुकरेजा, राजेश कालरा, भुवन चंद, एलएन गैरोला, अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे।