
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी और उत्तराखंड जनएकता पार्टी के कैंडिडेट कनक धनाई ने आज को तहसील में नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने अपनी-अपनी जीत और ऋषिकेश में परिवर्तन का दावा किया।
गुरुवार को दोपहर बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राजे सिंह नेगी तहसील मुख्याल में पर्चा दाखिल करने को पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन प्रपत्र जमा किया। तहसील परिसर से बाहर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने डॉ. नेगी पर फूलों की बारिश की। साथ ही उनकी जीत को सुनिश्चित बताया।
इसबीच डॉ. राजे सिह नेगी ने कहा कि मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था, मगर जब ऋषिकेश विधानसभा के खस्ताहाल स्कूल, बीमार अस्पताल और युवाओं को रोजगार के लिए भटकते देखा, तो तभी मैंने राजनीति की ओर कदम आगे बढ़ाने का फैसला लिया।
बकौल नेगी, मुझे मालूम है कि यह लड़ाई आसान नहीं होने वाली। हमें उन ताकतों से लड़ना है जिन्होंने उत्तराखंड और ऋषिकेश को इन हालतों में पहुंचाया है। लेकिन विश्वास भी है कि ऋषिकेश के नागरिक अब बदलाव के लिए हमारा साथ जरूर देंगे। उत्तराखंड नवनिर्माण और खुशहाल ऋषिकेश के लिए साथ आना जरूरी भी है।
उधर, इससे पूर्व पूर्वाह्न करीब 11ः30 बजे उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने प्रस्तावकों के अपना नामांकन पर्चा सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रस्तुत किया। पर्चा दाखिल करने के बाद समर्थक और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इसबीच उन्होंने तहसील परिसर में अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन की अपील भी की।