ऋषिकेश
Rishikesh: मंत्री ने आपदा प्रभावितों को बांटे 20 लाख के चेक

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अगस्त महीने में आई आपदा से मंशा देवी वार्ड संख्या 37 में प्रभावित 800 परिवारों को करीब 20 लाख रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किए।
रविवार को मंशा देवी में राहत राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अगस्त माह में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा में काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने प्रभावित इलाकों को निरीक्षण कर अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने और मुआवजा देने के निर्देश दिए थे।
मौके पर तहसीलदार चमन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरोज डिमरी, निर्मला उनियाल, विजेंद्र मोंगा, संजीव कुमार, विजय जुगलान, अनिल कुमार, गीता मित्तल, पूनम डोभाल, मानवेन्द्र कंडारी, वीरेंद्र रमोला, ममता सकलानी आदि मौजूद थे।