उत्तराखंडदेश-विदेश

योगी आदित्यनाथ ने किया मां से किया वादा पूरा

पैतृक गांव पंचूर पहुंचे, 28 साल बाद गांव में रात्रि विश्राम

• विध्याणी में गुरू महंत अवेधनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण
• बोले- देश को बचाने के लिए रोकना होगा उत्तराखंड से पलायन
• उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और तीरथ भी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के पहले दिन अपनी जन्मभूमि पंचूर (Panchoor) पहुंचे। यहां वह अपनी मां सावित्री देवी और परिजनों से मिले। सीएम योगी आज रात्रि विश्राम अपने गांव में ही करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने विथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में अपने गुरु महंत अवेधनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

विध्याणी में गुरु की प्रतिमा अनावरण समारोह के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि मैं गुरु की जन्मभूमि पर अपने गुरुजनों को सम्मान देकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कहा कि यह महाविद्यालय गुरूजी की प्रेरणा से ही स्थापित हुआ। वे हमेशा यहां की शिक्षा के बारे में चिंतित रहते थे।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे बड़ी समस्या पलायन है। यहां अच्छी शिक्षा, अच्छा माहौल, सौंदर्य और संभावनाएं हैं। कहा कि देश को बचाना है तो उत्तराखंड के पलायन को रोकना होगा। उत्तराखंड देश की उत्तरी सीमा है। कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा, लेकिन इसके लिए पलायन को रोकना होगा। यहां वृक्षारोपण, जल संरक्षण को बढ़ावा देना होगा। उत्तराखंड मे आध्यात्मिक पर्यटन को इको पर्यटन से जोड़ना होगा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 21 वर्षों से जकड़ी समस्या का समाधान अंतिम चरण पर है।

समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ को करिश्माई व्यक्तित्व बताया। उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ है, किंतु वे अब पूरे देश की धरोहर बन चुके हैं। धामी ने कहा कि 21 सालों से उत्तराखंड-यूपी का परिसंपत्तियों के बंटवारे से संबंधित मामले का मात्र 20 मिनट की बैठक में ही हल निकल गया। इसबीच सीएम ने महाविद्यालय में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा भी की। साथ ही अन्य संसाधनों को पूरा करने की बात भी कही।

अनावरण समारोह के बाद योगी आदित्यनाथ तीन किमी. दूर अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। यहां उन्होंने मां सावित्री देवी, भाईयों और परिजनों से मुलाकात की। रात्रि विश्राम वे यहीं करंगे। कल योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में प्रस्तातिव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्कूल के गुरुजनों राजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह भंडारी, महिमानंद बड़थ्वाल, सत्यप्रसाद बड़थ्वाल को सम्मानित किया। समारोह में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधायक रेणु बिष्ट आदि मौजूद रहे।

28 साल बाद गांव में रात्रि विश्राम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष पूर्व 2017 में अपने गांव पंचूर आए थे। लेकिन संन्यास ग्रहण करने के 28 साल बाद ही वह आज गांव में रात्रि विश्राम के लिए रुके हैं। यहां उनके बड़े भाई मानवेंद्र सिंह बिष्ट और छोटे भाई महेंद्र बिष्ट का परिवार रहता है। योगी कोरोनाकाल के चलते 20 अप्रैल 2020 को पिता के निधन के बाद भी उनके दर्शनों को नहीं पहुंच सके थे। तब उन्होंने पत्र के जरिए मां से गांव आने का वायदा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button