उत्तराखंडसियासत

Politics: कल से उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी

छोटे-बड़े हर नेता के साथ करेंगे बैठकें, भावी रणनीति पर होगी चर्चाएं

Congress Politics: देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय से गैरहाजिर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) को कल से राज्य के तीन दिनी दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रदेश प्रभारी पार्टी के तमाम आला नेताओं, निर्वाचित विधायकों, सांसदों से लेकर फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों तक से मुलाकात की जाएगी। वहीं बैठकों के दौरान राज्य में पार्टी की स्थिति जानने के अलावा यादव भावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।


यह जानकारी कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दी। बताया कि उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव 3 नवंबर से प्रदेश दौरे की शुरूआत अल्मोड़ा से करेंगे। जहां वह कुमाऊं मंडल के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, पीसीसी सदस्यों, जिला व ब्लॉक अध्यक्षों, संसद व विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक लेंगे।


बताया कि चार नवंबर को देवेंद्र यादव देहरादून पहुंचेंगे। 5 नवंबर को वह गढ़वाल क्षेत्र के जिलास्तरीय नेताओं, और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। बताया कि सभी बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahra) करेंगे। जबकि पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat), नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Aray), पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह (Preetam Singh), गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) भी संबोधित करेंगे।


बताया कि बैठकों में पार्टी के फ्रंटल संगठनों के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी। वहीं आगामी रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। बताया हिमाचल चुनाव के लिए स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button