उत्तराखंडसियासत

… तो BJP को कोटद्वार के लिए कैडिडेट मिल गया?

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड चुनाव में हर दिन कुछ नया उभर कर सामने आ रहा है। हरक सिंह रावत के निष्कासन के बाद बीजेपी को कोटद्वार सीट के लिए एक ऐसा नाम चाहिए था, जो पार्टी को जीत दिला सके। शायद आज उसे ऐसा ही कैडिडेट मिल भी गया है। वह नाम हो सकता है देश के पहले CDS रहे जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के भाई कर्नल विजय रावत का। जिन्होंने आज दिल्ली में पार्टी को ज्वाइन किया।

जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने आज दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए। जिसपर पर सीएम धामी कहना था कि उनके आने से पार्टी को मजूबती मिलेगी।

बता दें कि इससे पूर्व कर्नल विजय रावत ने कहा था कि यदि वह बीजेपी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहे तो वह तैयार हैं। वहीं हाल ही में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पार्टी से निष्कासन हुआ है। ऐसे में पार्टी को कोटद्वार सीट पर ऐसे नाम की दरकार है, जो कोटद्वार को झोली से न जाने दे।

कर्नल विजय रावत की भले ही स्वयं की पहचान कम हो, लेकिन उनका सीडीएस जनरल बिपिन रावत का भाई होना सियासत में उनकी कामयाबी के द्वार खोल सकता है। भाजपा भी शायद इस मौके पर हाथ से न जाने दे, और उन्हें कोटद्वार सीट पर उतार दे,

दूसरी ओर लैंसडाउन सीट पर भी मौजूदा विधायक दिलीप रावत की परफारमेंस को लेकर जिस तरह की चर्चाएं आती रही हैं, उसके चलते यह भी संभव है कि कर्नल रावत को कोटद्वार या फिर लैंसडाउन में आजमाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button