उत्तराखंड

Ropeway Projects के लिए तय करें Time Line : मुख्य सचिव

सचिवालय में CS डॉ. एसएस संधु ने की प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा

Ropeway Projects in Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में रोपवे (Ropeway) निर्माण को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने प्रस्तावित परियोजनाओं (Proposed Projects) की समीक्षा की। इस दौरान सीएस ने अधिकारियों को कार्ययोजना के प्रत्येक चरण के लिए टाइम लाइन तय करने के साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने राज्य में प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी परियोजनओं के लिए टाइम लाइन तय करने को कहा। साथ ही तमाम कार्ययोजना के हर चरण के लिए भी समयबद्धता निर्धारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर, फॉरेस्ट क्लीयरेंस और अन्य आवश्यक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि परियोजनाओं में जो कार्य एक साथ शुरू किए जा सकते हैं उन्हें शुरू किया जाए। ताकि कार्यों में तेजी से पूरा किया जा सके।

इसबीच सीएम एसएस संधु ने रोपवे की सभी प्रस्तावित परियोजनाओं को शुरू करने में आ रही दिक्कतों को भी जल्द दूर करने को कहा। बैठक में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button