उत्तराखंडदेशसियासत

Breaking News: Uniform Civil Code पर धामी सरकार का बड़ा फैसला

पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में ड्राफ्टिंग कमेटी का ऐलान

Uniform Civil Code Uttarakhand: देहरादून। विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के वायदे को अमलीजामा पहनाने के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने ड्राफ्टिंग कमेटी के गठन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई कमेटी की अध्यक्ष होंगी।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता में आने पर उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लागू करने का वायदा किया था। सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की 24 मार्च को आहूत पहली बैठक में कमेटी गठन का निर्णय लिया गया। जिसपर एक कदम आगे बढ़ते हुए धामी सरकार ने ड्राफ्टिंग कमेटी की घोषणा कर दी है।

समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) तैयार करने के लिए तय 5 सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई को चेयनमैन बनाया गया है। जबकि 4 सदस्यों में दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश प्रमोद कोहली, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ और दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल को शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button