‘चिंतन शिविर’ की रिपोर्ट हफ्तेभर में दें अधिकारी: मुख्य सचिव
सशक्त उत्तराखंड@25 चिंतन शिविर में कृषि व बागवानी में रिर्फाम पर जोर
Sashakt Uttarakhand@25: मसूरी। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित ‘सशक्त उत्तराखंड@ 25’ चिंतन शिविर के दूसरे दिन कृषि-बागवानी, पर्यटन, वन आदि विषयों पर मंथन हुआ। मुख्य सचिवएसएस संधु ने अधिकारियों को तीन दिनी मंथन शिविर की रिपोर्ट एक हफ्ते में देने के निर्देश दिए।
चिंतन शिविर में मुख्य सचिव ने कहा कि यहां जो भी नए और इन्नोवेटिव विचार सामने आ रहे हैं, उन पर हमें व्यापक विचार करना होगा। इस अवसर पर सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के तहत कृषि एवं बागवानी, पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन पर प्रजेंटेशन दिया।
सचिव कृषि ने बताया कि आज हमें कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में रिफार्म लाने के साथ ही पर्वतीय जिलों में बीज की गुणवत्ता सुधार की जरूरत है। पर्वतीय क्षेत्रों में हमें रिसोर्स, टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन पर ध्यान देना होगा।
इस दौरान रुद्रप्रयाग में स्टेट ऑफ आर्ट होमस्टे के अलावा नैनीताल जनपद में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल द्वारा क्लस्टर बेस्ड कृषि प्रयासों की विशेष सराहना की गई। प्रस्तुतिकरण में बद्री गाय को भी बढ़ावा दिए जाने पर भी ज़ोर दिया गया।