उत्तराखंडसियासत

Uttarakhand: सीएम और संगठन नेताओं की मुलाकात से मिली कयासबाजियों को हवा

Politics of Uttarakhand: दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भले ही मंत्रिमंडल में बदलाव या विस्तार के मीडिया के सवालों से किनारा कर लिया हो, बावजूद सचिवालय में उनकी बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों से बंद कमरे में मुलाकात सुर्खियों में है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम धामी दिल्ली से लौटने के बाद सचिवालय पहुंचे। जहां उनकी पार्टी विधायकों और संगठन पदाधिकारियों की मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि इसबीच उनकी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन मंत्री अजय कुमार से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई है। जिसके बाद से सियासी कयासबाजियां तेज हो गई हैं।


इससे पूर्व सीएम धामी ने मीडिया के सवालों पर कहा कि दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई बात नहीं हुई है। लेकिन इसके बाद सीएम ऑफिस में संगठन के पदाधिकारियों से एक घंटे की गुफ्तगू ने सियासी गलियारों में चर्चाओं का मौका दे दिया है। इस मुलाकात के मायने निकाले जाने लगे हैं।


बता दें कि यूकेएसएसएससी और विधानसभा बैकडोर भर्तियों को लेकर तीन मंत्री पहले से ही चर्चाओं में हैं। इसके अलावा एक मंत्री के स्वास्थ्य कारणों की बात भी मीडिया में आई है। वहीं यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा के मामले में भी अब तक एसटीएफ 35 से अधिक गिरफ्तारियां और 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।


ऐसे समय में सीएम की संगठन के नेताओं से आकस्मिक मुलाकात से सियासत गर्मा गई है। माना जा रहा है कि विधासभा बैकडोर भर्ती की जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार किया जा सकता है, या फिर श्राद्धपक्ष के पूरा होने के बाद दशहरे के दिनों में इस मुलाकात और सीएम के दिल्ली दौरे के नतीजे सामने आ सकते हैं। हालांकि बीजेपी और सरकार में कोई भी अभी पत्ते खोलने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button