ऋषिकेश
Rishikesh: नगर निगम को 15वें वित्त आयोग से मिले ₹86 लाख
वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी जानकारी

ऋषिकेश। वित्त मंत्रालय से 15वें वित्त आयोग की संस्तुति पर ऋषिकेश समेत प्रदेश की नगर निकायों और छावनी परिषदों को विकास योजनाओं के लिए 43 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अवमुक्त की गई है। नगर निगम ऋषिकेश को इस मद से 86 लाख रुपये की पहली किस्त दी गई है।
यह जानकारी वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी। बताया कि 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य के 108 नगर निकायों को 43 करोड़ 40 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है। जिनमें 8 नगर निगम, 42 नगर पालिकाओं, 49 नगर पंचायतों और 09 छावनी परिषद शामिल हैं।
अग्रवाल ने कहा कि इससे ऋषिकेश समेत राज्य की सभी निकायों और छावनी परिषदों में विकास कार्यों को गति मिलेगी और उत्तराखंड 2025 तक अग्रणीय राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।