प्रेम प्रसंग के चलते दिनदहाड़े डबल मर्डर, सनसनी
आरोपी ने मां-बेटी की गला रेतकर हत्या के बाद खुद को किया सरेंडर
Double Murder in Kashipur: काशीपुर के मोहल्ला अली खां में दिनदहाड़े डबल मर्डर से काशीपुर में सनसनी फैल गई। हत्यारोपी ने मां-बेटी की गला रेतकर हत्या के बाद खुद ही पुलिस में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को करीब पौने 11 बजे अली खां मौहल्ला निवासी सलमान ननिया (45) पत्नी रईस के घर के पास पहुंचा। जहां उसने पहले ननिया की 22 वर्षीय बेटी शिबा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद खून से सना हथियार लेकर वह घर में दाखिल हुआ और ननिया को भी मौत के घाट उतार दिया।
दिनदहाड़े डबल मर्डर के बाद सलमान ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी पहुंचकर अपना जुर्म बताते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या की बात सुन चौकी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और आननफानन में मौके पर पहुंची। जहां दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। सलमान और शिबा के बीच प्रेम प्रसंग था। लेकिन कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। सलमान के अनुसार शिबा ने उसको धोखा दिया।
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि सलमान ने मां और बेटी की हत्या की बात कबूल की है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसका कहना है कि प्रेस प्रसंग में धोखा के कारण उसने वारदात को अंजाम दिया है। मामले की तफ्शीश की जा रही है।