
उत्तराखंड राज्य गठन के 21 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य स्थापना के दिन 9 प्रतिज्ञाएं लेने की इच्छा जाहिर की है। मगर, इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जनता से मार्गदर्शन मांगा है। इकसे लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है। ऐसी 9 प्रतिज्ञाएं कौन सी होंगी यह 9 नवंबर के दिन ही साफ हो सकेगा।
सोशल मीडिया पर आज की पोस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत लिखते हैं कि 9 नवंबर का हमारे राज्य के जीवन में अत्यधिक विशिष्ट स्थान है। मैं जानता हूं एक उत्तराखंडी के तौर पर आप इस दिन कोई न कोई संकल्प जरूर लेते होंगे।
सार्वजनिक जीवन में यदि मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखने की कामना करने वाले प्रशंसक हैं, तो मेरे आलोचक भी हैं और उतनी ही बड़ी संख्या समालोचकों की भी है। मैं तीनों को प्रणाम करता हूंँ, सबका आवाह्न करता हूं कि 9 नवंबर को आपकी तरह मैं भी प्रतिज्ञा लूँ।
मैं, 9 नवंबर को 9 प्रतिज्ञाएं लेना चाहता हूं। मुझे क्या प्रतिज्ञाएं लेनी चाहिए? क्या आप मेरे मोबाइल नंबर- 8865038324 में एक सुझाव, एसएमएस के जरिए भेज सकते हैं?
मेरा वादा है, यदि मैं आपके सुझावों को अपनी प्रतिज्ञा का हिस्सा नहीं भी बना पाया तो मैं उसको एक लेख या पुस्तक का आकार जरूर दूंगा। तो 9 नवंबर को जिन 9 प्रतिज्ञाओं को लेना चाहता हूं, उस हेतु मेरा मार्गदर्शन करें।