Asset Distribution Between UP and Uttarakhand: हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के नवनिर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को अलकनंदा पर्यटक आवास गृह की चाबी सौंपी। सीएम योगी ने कहा कि दोनों ही सरकारें मिलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने का काम करेंगे। यूपी सरकार उत्तराखंड को हर क्षेत्र में हरसंभव मदद देने का प्रयास करेगी।
गुरुवार को यूपी के भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद संपत्ति बंटवारे की सकारात्मक पहल हुई। नवम्बर 2021 में लगभग सभी मामलों का समाधान किया गया। कहा कि आज अलकनन्दा पर्यटक आवास गृह उत्तराखंड को मिल गया और उत्तर प्रदेश का भागीरथी पर्यटक आवास गृह बन चुका है। अलकनन्दा और भागीरथी नदी जब आपस में मिलती है, तब गंगा कहलाती है।
सीएम योगी ने उत्तराखंड में स्प्रिचुअल और ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। चारधाम और मां गंगा श्रद्धालुओं को यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं। पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कहा कि उत्तराखंड उनकी मातृभूमि भी है। चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, अतिथि सत्कार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर राज्य को वैश्विक पहचान दिलानी होगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर योगी आदित्यनाथ द्वारा निकाला गया समाधान सराहनीय है। उन्होंने एक बड़े भाई का फर्ज निभाया। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, चन्दनराम दास, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह, ब्रिजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।