
Road Accident: चमोली। जनपद अंतर्गत मलारी रोड पर एक वाहन के धौलीगंगा में गिरने की खबर है। बताया जा रहा है कि चालक नदी में बह गया है। सूचना के बाद पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और राजस्व की टीमें मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जोशीमठ-मलारी रोड पर भापकुंड के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर धौलीगंगा में गिर गया है। वाहन मलारी से जोशीमठ की ओर जा रहा था।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग के बचाव दल ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि वाहन सड़क चौड़ीकरण में लगी एक कंपनी का था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के शिकार वाहन का चालक पैनी गांव निवासी संदीप (22) पुत्र प्रेम सिंह रावत इस कंपन नी में कार्यरत था। जिसके कि धौलीगंगा में बहने की खबर है। रेस्क्यू दल ग्रामीणों के साथ चालक की खोजबीन में जुटे हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में और कितने लोग सवार थे या नहीं इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।